अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा आज काकोरी काण्ड के अमर शहीदों की शहादत की पूर्व संध्या पर आज पुष्पराज चौराहा पर अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां की प्रतिमा की सफाई जनौस के जिला प्राभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया।सफाई के दौरान जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी भी मौजूद रहे। उसके बाद माल्यर्पण प्रतिमा पर किया गया और क्रान्तिकारियो के विचारों पर चलने का संकल्प भी लिया गया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया।
जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपनी जान को न्यौछाबर इस लिए कर दिया कि आजादी के बाद देश मे समानता व भाई चारा स्थापित हो लेकिन आजादी के 73 साल के बाद भी क्रांतिकारियों का सपना पूरा हुआ नही। जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि वामपंथी संगठन इंकलाबी नौजवान सभा,अखिल भारतीय नौजवान सभा,उत्तर प्रदेश खेतमजदूर संगठन,जननायक कर्पूरी ठाकुर चेतन मंच,अवध पीपुल फोरम कल काकोरी के अमर शहीदों का शहीद उसत्व मनाएगा।कल 11 बजे सभी वामपंथी संगठन के नेता संयुक्त रूप से अपने पुरोधा का शहादत दिवस मनाएंगे।सुबह 10 बजे बिजली दफ्तर में इकठ्ठा होकर “सद्भावना मार्च“ निकाल कर जेल परिसर में फांसी घर स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अपने पुरोधा को नमन करेंगे। कार्यक्रम में कामरेड अखिलेश सिंह,कामरेड विनोद सिंह,कामरेड शिवकुमार श्रीवास्तव,ओमकार सिंह,महावीर पॉल,शैलेन्द्र सिंह,जितेंद्र प्रताप सिंह,कामरेड राज,कामरेड अरविंद ,कामरेड इकबाल,कामरेड बालकृष्ण यादव,कामरेड शैलेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा की सफाई
10
previous post