गोसाईगंज। पौराणिक घाटो की महत्व को देखते हुए और सभासदों की मांग पर गोसाईगंज नगर पंचायत प्रशासन ने तमसा नदी की सफाई के लिए पुकलैंड मशीन को नदी में उतार दिया है।जो नगर पंचायत के ईओ आलोककुमार मिश्र और सभासदों की निगरानी में कार्य कर रहा है।
ईओ आलोककुमार मिश्र के मुताबिक़ कस्बे के महादेवा घाट,सीताराम घाट व सत्संग घाट की महत्व को देखते हुए नगर पंचायत ने उसको साफ़ कराने का निर्णय लिया है। साफ़ सफाई के साथ ही नदी की चौड़ाई बढाने के साथ साथ गहराई भी बधाई जायेगी। जिससे बरसात की पानी का अधिक से अधिक संचय किया जा सके।बताते चले कि तमसा नदी का सम्बन्ध रामायणकाल से है।
इसी नदी के तट पर मौजूद महादेवा घाट पर चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले साधू संतो का पड़ाव होता है।शारदीय नवरात्री में आयोजित दुर्गा पूजा प्रतिमाओं का विसर्जन सीताराम घाट व महादेवा घाट पर होता है। देव दीपावली पर्व पर सभी घाटो पर दीपोत्सव का कार्यक्रम और डाला छठ पर्व पर अस्तांचलगामी व उगते सूर्य को ब्रती महिलाए अर्घ देती है।नदी में गंदगी व गाद की वजह से श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। नदी की सफाई के लिए सभासदों ने नगर पंचायत से मांग किया था।उक्त मौके पर सभासद सुदीप मोदनवाल,सर्वेश मोनू,प्रशांत गुप्ता,अशोक चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।