-पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत ने परिवार से मुलाकात कर मदद का दिया भरोसा
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर में तेज बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें 14 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर पूरे निधन तिवारी गांव निवासी रामसरन कोरी का 14 वर्षीय बेटा सचिन कुमार गली से निकल रहा था। तभी पड़ोसी राम केवल की मिट्टी की दीवार गिर गई।
दीवार के नीचे सचिन कुमार दब गया। चिखने की आवाज सुनने पर परिजन और ग्रामीण पहुंचकर किसी तरीके से मिट्टी के मलबे में दबे सचिन कुमार को निकालकर इलाज करने के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू किया। लेकिन सचिन ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि मृतक सचिन कुमार कक्षा 9 में डॉक्टर बद्री प्रसाद सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज में पढ़ाई कर रहा था । मृतक एक भाई और एक बहन था। घटना के बाद से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक कानूनगो रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौंप दिया है। जानकारी मिलने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर विनय कुमार रावत पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही है। वही तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा कोष से 4 लाख रुपए मृतक छात्र के परिजनों को दिलाया जाएगा।