मंदिर के अधिकार व चढ़ावे को लेकर दो गुटों में झड़प

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-धमाके से लोग हुए भयभीत, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के नरसिंह मंदिर पर अधिकार को लेकर गुरुवार की सुबह साधुओं के दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में तड़के करीब चार बजे हुई। मंदिर पर मालिकाना हक और चढ़ावे पर अधिकार को लेकर मंदिर के महंत और पुजारी के बीच पिछले कई महीनों से विवाद था। इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। वारदात के दौरान तेज धमाके की आवाज भी आई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि तिवारी ने घटना में बमों का इस्घ्तेमाल होने से इनकार किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

बताया गया कि रायगंज चौकी के समीप स्थित नरसिंह मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर महंत व पुजारी में विवाद चल रहा है। इस संबंध में नरसिंह मंदिर के वयोवृद्ध महंत रामशरण दास ने विगत 16 अगस्त को अपने जानमाल की रक्षा के लिए एसएसपी समेत अयोध्या सीओ व कोतवाली प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी। पत्र में महंत द्वारा कहा गया है कि वह नरसिंह मंदिर के सर्वराहकार महंत हैं।

रामशंकर दास नामक साधु जो मंदिर में रहकर पूजा-पाठ में उनका सहयोग करता था। लेकिन इधर कई दिनों से वह गांजा आदि का नशा कर रहा था। जो मंदिर में अराजकतत्वों को लाकर मुझे बार-बार धमकी देता रहा। साथ ही कहता था कि तुमको बोरे में भरवाकर सरयू नदी में फेकवा दूंगा। इधर विवाद चल ही रहा था कि गुरुवार भोर में साढ़े तीन मंदिर से तेज धमाके की आवाज आई। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के सो रहे स्थानीय लोग एकाएक उठ गए और मोहल्ले में हड़कंप मच गया। नरसिंह मंदिर में बमबाजी की सूचना पर पहुंची रायगंज पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कहना है कि धमाके की आवाज पटाखे की थी। दोनों पक्षों कोतवाली लाया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। नरसिंह मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya