किसान संगठनों की आड़ में हो रही अवैध गतिविधियों पर लगे अंकुश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-माझा बरहटा व माझा तिहुरा के किसानों को किया जा रहा परेशान, भाकियू अराजनैतिक ने पंचायत कर सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन

अयोध्या। बुधवार को तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की तथा संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य ने किया। पंचायत में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। पंचायत में कुछ तथाकथित किसान संगठनों में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सक्रियता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि किसान हितों की आड़ में कुछ लोग अवैध वसूली, भूमि कब्जा, टोल प्लाजा पर अव्यवस्था तथा प्रशासन पर दबाव बनाने जैसी गतिविधियों में संलिप्त हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि ऐसे संगठनों व उनके पदाधिकारियों की गहन जांच कराई जाए, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो तथा किसान संगठनों की आड़ में हो रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, जिससे कानून-व्यवस्था, किसानों की गरिमा और विकास का वातावरण बना रहे।

ज्ञापन के माध्यम से ग्राम माझा बरहटा गाटा संख्या 1052 व माझा तिहुरा मैं जलमग्न करके किसानों को परेशान किया जा रहा है जिससे संबंधित भूमि बंदोबस्त, खतौनी दुरुस्ती एवं नक्शा निर्माण न होने की गंभीर समस्या से अवगत कराया गया। बताया गया कि 40 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभिलेख दुरुस्त नहीं किए गए हैं, जबकि इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ द्वारा आदेश भी पारित किए जा चुके हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि आवास विकास परिषद द्वारा बिना मुआवजा व पुनर्वसन के जबरन सड़क निर्माण किया जा रहा है तथा 2013 भूमि अधिग्रहण अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं हो रहा।

इसे भी पढ़े  अयोध्या एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों ने किया हंगामा

पंचायत में मांग की गई कि बंदोबस्त पूर्ण होने तक संबंधित योजना पर रोक लगाई जाए तथा किसानों के अधिकारों की रक्षा हेतु तत्काल कार्रवाई की जाए। पंचायत में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष अजय यादव महासचिव जेपी किसान रामप्यारी धुरिया संजय यादव भगवान प्रसाद फूलचंद मंजू रीमा कृष्णा कुमारी शोभावती कलावती रामवती श्याम काली सुषमा रीना लखपता सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya