-रुदौली नगर पालिका और नवसृजित नगर पंचायत कामाख्या धाम के लिए मिले 13 आवेदन
रूदौली। नगर निकाय चुनाव को लेकर फिलहाल अभी आरक्षण को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है और चुनाव की आधिकारिक घोषणा होना भी बाकी है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी में दावेदारी शुरू हो गई है। बुधवार को बैठक करने पहुंचे चुनाव प्रभारी को रुदौली नगर पालिका और नवसृजित नगर पंचायत कामाख्या धाम के लिए कुल 13 आवेदन मिले।
कामाख्या धाम में नवसृजित नगर पंचायत तथा रुदौली नगर पालिका में प्रत्याशियों के चयन के लिये आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी। इसके लिये अभी से प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू की गई है।
आरक्षण घोषित होते ही प्रत्याशियों का एलान कर दिया जायेगा। पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने कहा कि इस बार नगर पालिका तथा नव सृजित नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में कांग्रेस का परचम फहराना है। भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता में आक्रोश है। निकाय चुनाव जिला प्रभारी अनिल सिंह व सह प्रभारी अनिल तिवारी ने कहा कि सभी वार्डों में पार्टी प्रत्याशी चुनाव लडेगा।
बैठक में विधानसभा प्रभारी विजय पांडेय, नगर पंचायत प्रभारी शैलेन्द्र पाण्डे, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शिव पूजन पांडेय, कारिब करनी, शरद त्रिवेदी, राकेश बंसल,शिव प्रकाश कसौधन, जिला युवा अध्यक्ष संजय तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष पमानन्द शुक्ला, राम अशीष तिवारी, आदिनाथ मिश्रा, प्रताप बहादुर सिंह,वीर बहादुर पांडेय, धर्मेन्द्र कौशल आदि उपस्थित रहे।