– निःशुल्क मेडिकल कैम्प में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच
अयोध्या। शहर स्थित जय काम्पलेक्स चांदपुर हरबंश निकट लिम्का फैक्ट्री के पास सिटी मेड हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन जिले के प्रतिष्ठत सर्जन डा. उमेश चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। हास्पिटल के उद्घाटन अवसर पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं जाच की गयी।
हास्पिटल के संचालक डा. ए.के. मौर्य एवं डा. एस.के. वर्मा द्वारा बताया गया कि देश में चल रहे अमृत महोत्सव के उपलक्षय में पूरा महीना निःशुल्क परामर्श मरीजों को दिया जायेगा। इस अवसर पर डा. बबिता वर्मा, डा. आर.के. प्रजापति, अविनाश साहू, डा. महेश रावत, चिरंजीव हास्पिटल के मैनेजर राजेश यादव व सहदेव यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।