अयोध्या। शहर के बेगमगंज गढै़या इलाके में सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने ग्राहक बनकर पवन जनरल स्टोर पर सिगरेट खरीदने गए जिसके बाद उन्होंने पान मसाला व गुटखा भी खरीदा। इस पूरे अभियान पर सीओ सिटी अरविंद चौरसिया दूर से नजर रख रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट का इशारा पाते ही सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने टीम के साथ पवन जनरल स्टोर को घेर लिया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंधित सिगरेट बीड़ी भारी मात्रा में पान मसाला बरामद हुआ। जिला प्रशासन पवन जनरल स्टोर को सीज कर दिया है और अब आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। थाना कैंट क्षेत्र में हुई इस छापेमारी के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। आए दिन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सिर में अंगौछा बांधकर एक आम आदमी की तरह ग्राहक बनकर दुकानों पर खरीदारी करने पहुंच जाते हैं जिसके बाद दुकानदार की असलियत सामने आ जाती है। लाक डाउन के दौरान शासन ने गुटखा पान मसाला सिगरेट बीड़ी पर प्रतिबंध लगा रखा है।
15
previous post