-महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लता चौक तक चलेंगी तीन सिटी ई-बस
अयोध्या। अपनी जन्मभूमि पर बने नव्य, दिव्य व भव्य मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में रामलला तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें होती थीं। अब उनकी दिक्कतें दूर करते हुए महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लता चौक तक ई-बसों का संचालन शुरू कर दिया गया।
ई-बस संचालन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या धाम के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालु अब एयरपोर्ट से आसानी से श्रीराम मंदिर दर्शन मार्ग तक पहुंच सकेंगे। अयोध्या पहुंचने पर मन्दिर तक आने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए शुरू हुई सिटी बस सेवा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से शहर के अंदर होकर चलेगी। एयरपोर्ट से लता चौक तक की इस सेवा में तीन ई बस लगाई गई हैं।
ई-बसें महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से नाका, नाका से सहादतगंज, सहादतगंज से बस स्टॉप होते हुए रिकाबगंज चौराहा वहां से नियावां होते हुए पूरे राम पथ को कवर करते हुए राम मंदिर के सामने से पहुंचेंगी। लता चौक, सिटी बस सेवा शुभारंभ के मौके पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के अलावा कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डायरेक्टर एयरपोर्ट विनोद कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
खास बात यह कि अयोध्या धाम के भीतर जाने के लिए राम पथ से निजी साधनों पर रोक है। जिससे ऑटो व ई रिक्शा वाले गली कूंचों से निकलते हैं। जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना ही पड़ता है। अयोध्या धाम की गलियों में भी जाम की बड़ी समस्या बन गई है। सिटी बसें संचालित होने से यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही ऑटो, ई रिक्शा से होने वाले जाम में भी कमी आएगी। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि अन्य सिटी बसों की ही तरह हमारी बसों का सामान्य किराया तय किया गया है।
यह सेवा एयरपोर्ट से नाका, नाका से सहादतगंज, सहादतगंज से सिटी बस स्टॉप होते हुए रिकाबगंज चौराहा, नियावां होते हुए पूरे राम पथ को कवर करते हुए राम मंदिर के सामने से लता चौक पहुंचेगी। रोडवेज के आरएम विमल राजन ने बताया कि अभी तीन बसें लगाई गई हैं। दूसरी बस 5ः45 व तीसरी बस सुबह छह बजे एयरपोर्ट से रवाना होगी। लता चौक तक का किराया 35 रुपये निर्धारित किया गया है।