बीकापुर। चूल्हे की आग की लपटो में फंसकर 26 वर्षीय विवाहिता जलकर जख्मी हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के रामदासपुर मिझौली गॉव की है। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। स्थानीय सीएससी में घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद गहन इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार आग में झुलसी महिला लगभग 30 प्रतिशत जली है। बताया गया कि सोनी पत्नी जगजीवन 26 साल घर में खाना बनाने के लिये चूल्हा जलाई थी अचानक धधकी आग की लपटों में साडी का पल्लू आ गया जब तक बचाव का प्रयास हो महिला झुलस गई। घटना के परिजन उसे लेकर तुरन्त बीकापुर सीएचसी लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
आग की लपटो में फंसकर झुलसी विवाहिता
7