रुदौली। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों पर किये गए कायराना हमले से छुब्ध ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ रुदौली के अध्यक्ष राम प्रेस यादव की अध्यक्षता में तहसील में एक बैठक कर भारतीय सैनिकों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निदा करते हुए चीन से निर्मित समानों की खरीददारी न करने की अपील की। प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है ऐसे में कोरोना का जनक देश चीन पूरे विश्व समुदाय का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी नापाक हरकत कर रहा है।बैठक में ग्राम प्रधानों ने यह निर्णय लिया कि आगामी 22 जून से 28 जून तक प्रत्येक गाँव व मजरों में घर घर जन जागरण अभियान चला कर चीनी उत्पादों की बिक्री व खरीददारी न करने की अपील की जाएगी।बैठक में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान संघ के उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा,राम भवन रावत, मो मुबारक ,शैलेन्द्र बाबा पटेल,अलगू लोधी,सुरेंद्र यादव ,राम फेर मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli प्रधान संघ की बैठक में चीन की कायरना हरकत की निन्दा
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …