मतदान करना आवश्यक: नंदलाल पाल
अयोध्या। मतदान सभी के लिए उतना ही आवश्यक है जितना भोजन और पानी । मतदान कर हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है,उक्त विचार हैरिंगटनगंज में मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाते हुए न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल ने व्यक्त किए। प्राथमिक विद्यालय जासरपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई इस जागरूकता रैली का नेतृत्व जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने किया। रैली में बच्चों ने गांव गांव जाकर मतदाता मतदान की आवश्यकता पर नारे लगाए और ग्रामीणों को वोट डालने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक मोहम्मद शकील, राम कुमार यादव, आत्म प्रकाश दूबे,अजय कुमार सिंह,कृष्ण कुमार आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता आदि मौजूद रहे।