-बच्चों के हुनर को देख मंत्रमुग्ध हुए मुख्य अतिथि
मिल्कीपुर। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित बाल मेले में अभिभावकों, बच्चों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी शाहगंज जय किशोर अवस्थी ने स्व. राम कलप शुक्ल और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मेले का उद्घाटन किया
मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी श्री अवस्थी व स्कूल प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने क्षेत्र के दर्जनों बुजुर्गों एवं गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मेले में विद्यालय के बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-साथ स्वनिर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों के दर्जनों स्टाल बच्चों के उत्साह की बानगी रहे। साइंस प्रोजेक्ट स्टाल का अवलोकन करने के पश्चात बच्चों के प्रयास से अति प्रसन्न मुख्य अतिथि ने बच्चों को 5100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया और विद्यालय परिवार सहित उपस्थित लोगों की मुक्त कंठ से तारीफ की।
उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मक सोच का विकास करने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मबल की मजबूती हेतु प्रेरित करना है। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित करने के साथ-साथ उपस्थित अभिभावकों और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमेश पांडेय, गायत्री देवी, प्रभा शंकर शुक्ल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम त्रिपाठी, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक तिवारी, महीप तिवारी, अमित कसौधन, हंसराज यादव, सूर्य प्रकाश शास्त्री एवं रघुनाथ प्रसाद मिश्रा आदि लोग रहे।