सांस्कृतिक आयोजनों के साथ हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
अयोध्या। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन विद्यालयों में बाल दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पारितोषिक प्राप्त किया।
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवती गंज में चाचा नेहरू की 130वी जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान कई प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । जिसमें फन गेम, रेस विद बाल, बैलून बर्स्टिंग, नी बाल रेसिंग ,अल्फाबेटिकल मेकिंग वर्ड , साइकिल रेस, शेप्स गेम , मेकअप गेम आदि प्रमुख रहे प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने चाचा नेहरू को एक संवेदनशील प्रधानमंत्री के साथ साथ अधिकांश लोगों के लिए हृदय सम्राट बताया ।उन्होंने याद दिलाया कि चीनी हमले के दौरान नेहरू जी ने देश को बचाने के लिए उन देशों से भी मदद ली जिन्हें वह बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। इसी क्रम में भारत द्वारा मान्यता ना होने के बावजूद इजराइल से हथियार मंगवाए ।चीन और सोवियत संघ द्वारा धोखा खाने के बाद नेहरू जी ने अमेरिका से दोस्ती के हाथ बढ़ाएं जिसके फलस्वरूप चीन ने भारत पर हमला बंद किया था ।प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ,एमडी निरूपा शुक्ला, प्रधानाचार्य पूजा पांडे , प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ला,रामसूरत तिवारी, अंजू शुक्ला,आशीष और गजराज यादव आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमोली में आयोजित बाल दिवस समारोह का शुभारंभ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के पट चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया बाल दिवस समारोह में नौनिहाल बच्चों ने भाषण गीत आदि के माध्यम से चाचा नेहरू के आदर्शों को गिनाया कालेज के वरिष्ठ अध्यापक अशोक यादव ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से प्यार करते थे इसीलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया एवं उनका अभिवादन किया समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक अशोक यादव व संचालन हनुमान जीत वर्मा ने किया इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप यादव गीता वर्मा आकांक्षा पांडे अशोक यादव शिवनाथ यादव योगेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल दशरथपुर, शिक्षाक्षेत्र-बीकापुर, में बाल मेला का आयोजन विद्यालय में बच्चों द्वारा किया गया। बाल मेले का उद्घाटन बीकापुर के खंड शिक्षाधिकारी रमाकांत मौर्य ने े किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वनिर्मित सामग्री की दुकान लगायी गयी और म्यूजिकल चेयर, नीबू दौड़, बैलून प्रतियोगिता, जलेबी प्रतियोगिता, सिक्का पानी प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार प्रजापति के बताया कि बच्चों ने खूब मजे लेकर आंनद पूर्वक बाल मेले में प्रतिभाग किया। इस सुअवसर पर सहायक अध्यापक चन्द्र शेखर मौर्य, श्रीमती प्रशस्ति मिश्रा, श्रीमती रीमा कन्नौजिया, शिक्षामित्र श्रीमती संगम वर्मा और श्रीमती मालती वर्मा मौजूद रही।
बाल दिवस के मौके पर श्री अंबिका सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव ने प्राइमरी विद्यालय बैदौली बीकापुर पहुंचकर सर्वप्रथम भारत के पूर्व एवं प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया एवं बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी पेंसिल रबर कटर भेंट किया कॉपी पेंसिल पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा स श्री अंबिका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी पेंसिल देकर एक खुशी की अनुभूति हो रही है इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के बीच संबोधन के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री वह बच्चों के बीच चाचा के नाम से लोकप्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का बच्चों के प्रति इतना स्नेह व प्यार देखकर उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैस उन्होंने कहा हमारा संगठन गरीब बच्चों लिए शिक्षा क्षेत्र में आगे लाने का एक प्रयास कर रहा है स श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा बच्चों के विकास लिए बहुत जरूरी है ,क्योंकि हिंदुस्तान के यह भविष्य है सभी बच्चे पढ़ें आगे बढ़े संगठन इसके लिए प्रयासरत है संगठन अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है स इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मंजू देवी एवं सहायक अध्यापिका इंद्रीका वर्मा विद्यालय की रसोईया गीता व सभी बच्चे उपस्थित थे।