-विद्यालय परिवार ने इस दिन को स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया

अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और बच्चों को समर्पित बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिवार ने इस दिन को स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि यह दिन बच्चों के अधिकारों, कर्तव्यों, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता की रक्षा के साथ शिक्षा ,सपने, प्रतिभा और कल्याण पर प्रकाश डालने और चिंतन करने का है।
प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि 14 नवंबर 1989 को इलाहाबाद में जन्मे इतिहासकार और लेखक नेहरू जी आजाद भारत के नवनिर्माण के साथ लोकतंत्र को स्थापित करने और उसे मजबूत बनाने के अलावा बच्चों के हित में कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर काफी सजग थे। इस दिन शिक्षक, अभिभावक और समाज बच्चों की मासूमियत, जिज्ञासा और ऊर्जा को पहचानने के अलावा उनको बचपन का जश्न मनाने, सीखने और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिये सामूहिक यत्न करते हैं।
प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल और स्पोर्ट्स इंचार्ज एस एन तिवारी की अगुवाई और आर डी पाण्डेय, विश्वजीत मौर्या, सरस्वती तिवारी, अभिषेक मिश्रा, शिव सागर, सोनल पांडेय, सुधा पांडेय, मंजीत कौर की देख रेख में विद्यालय प्रांगण में एक दर्जन से अधिक स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें खो खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, कॉपी रेस, ऑक्टोपस रेस, साइकिल रेस, टग ऑफ वॉर, फ्रॉग जंप, लेमन रेस, थिंग्स कलेक्शन, रनिंग, बैलून रेस, सैक रेस प्रमुख रहे। अन्त में विद्यालय परिवार ने विजेताओं के साथ प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को शुभाशीष प्रेषित करते हुए पुरस्कृत किया।