अयोध्या। विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। होली के अवकाश से पूर्व अध्यापकों के दिशा निर्देश में उत्साहित बच्चों ने अबीर गुलाल के साथ जमकर होली खेली। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने कहा कि होली का पर्व हमारे जीवन से भेदभाव एवं ऊंच-नीच की भावना को दूर करने के साथ-साथ एकात्मता का संदेश देता है।
इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए गुड लक एवं फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल और प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडेय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ उपस्थित बच्चों को अपने अभिभावकों की देखरेख में ही होली खेलने की नसीहत दी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल, रामसूरत तिवारी, हंसराज यादव, राज मिश्रा, नीलम, गुड़िया आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
रंगों के पर्व पर बनाए खुशी का माहौल, अफसरों ने दी बधाई
– रंगों के महापर्व को खुशहाली के माहौल में मनाने की अपील करते हुए। कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी ने शुभकामनाएं दी हैं। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि रंगों का त्यौहार जीवन में खुशी एवं उल्लास लाता है। आप सभी के जीवन में हमेशा खुशी एवं उल्लास रहे हमारी ऐसी कामना है। पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने होली पर्व को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के रूप में मनाने की अपील की है।
डीएम नितीश कुमार ने बधाईयां देते हुए कहा कि होली का पवित्र पर्व मनाये और रंगों की खुशी निरन्तरता अपने जीवन में बनायें।होली पर्व पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति लगातार होती रहे ऐसे निर्देश विद्युत विभाग एवं जलकल को दिए गए हैं।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बधाई देते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि आपकी सुरक्षा में तैनात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की है। सीडीओ अनिता यादव व उप निदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह ने पवित्र होली की शुभकामनाएं व बधाई दी है।