अयोध्या। शहर के रसूलाबाद में स्थित टी आर पब्लिक स्कूल में पुलवामा हमले के दौरान हुए शहीदों के पहली बरसी पर बच्चों ने अपने सभी अध्यापकों के साथ अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की, और भविष्य में देशसेवा हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रतिज्ञा ली।जिले में शिक्षा के जगत में विभिन्न प्रकार के विरोधियों एवं असुविधाओं के बीच ढृढ़ संकल्पित होकर उससे उत्पन्न बाधाओं पर विजय प्राप्त करते हुए अपना यू पी बोर्ड में मेधारूपी परचम लहराने वाले ऐमी आलापुर के टी आर पब्लिक स्कूल में भारतीय सेना के शौर्य को महसूस किया और पुलवामा शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धापूर्वक दो मिनट का मौन रखा।कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्धक अजय दुबे ने अमर जवान के प्रतीक व शहीदों के समक्ष मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया।बच्चों ने भावुक गीत प्रस्तुत कर आंखे नम किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने देशभक्ति के लिए प्रेरित किया और सभी सह अध्यापकों साथ विद्यालय में पूरे दिन शहीदों को समर्पित शान्ति रखने की अपील की, जिसे बच्चों ने पूरी श्रद्धा से निभाया।कार्यक्रम के दौरान राजेशमिश्र , डी पी सिंह,प्रशांत सिंह, सिमरन मिश्र,आदि ने सहयोग दिया।
टीआर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
18