अयोध्या। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के कारण निधन होने पर कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर में बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के संयोजक अनूप मल्होत्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व आबे के कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की और हत्या की भर्त्सना भी की । ज्ञात हो कि श्री मल्होत्रा हैरिंगटनगंज शिक्षा क्षेत्र से ही वर्ष 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व इबारकी, जापान में कर चुके हैं।
इस अवसर पर बच्चों ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । सभी वक्ताओं ने स्व आबे को शांति का दूत बताया और जापान और भारत की मित्रता को याद किया और अंत में मृत आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर, सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश, अनूप मल्होत्रा, सुषमा तिवारी, मोहम्मद इरशाद,देवमणि तिवारी, अवधेश कुमार , बिंदु, अनुदेशक रामदेव व अनंतराम, वन्दना आदि मौजूद रहे।