अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में भाई-बहन के बीच असीम स्नेह और शुभकामनाओं को परिलक्षित करने वाला रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्साही बच्चों ने विद्यालय परिवार के मार्गदर्शन में विद्यालय की बालिकाओं से अपनी कलाई में राखी बंधवाई तत्पश्चात उन्होंने बहनों के सुख दुख में साथ रहने और हर संभव उनकी रक्षा करने की शपथ खाई।
प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने कहा कि पुराणों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह पर्व ना केवल हम सबके लिए महत्वपूर्ण है बल्कि भगवान श्री कृष्ण और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को भी बहुत पसंद है। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल और प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ला ने सभी छात्र छात्राओं को पर्व की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में उमेश पांडेय, ओपी मिश्रा, आशीष शुक्ला, आर डी पांडेय, रामसूरत तिवारी, हंसराज यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।