अयोध्या। आपदा अचानक होने वाली एक विध्वंसक घटना है,जिससे व्यापक पैमाने पर भौतिक छति के साथ जानमाल का नुकसान भी होता है।इसलिए ग्रामीण इलाके में परिषदीय बच्चो को भी आपदा प्रबंधन के गुर सीखने चाहिये। उक्त विचार आपदा प्रबंधन विषय विशेषज्ञ अध्यापक अनूप मल्होत्रा ने हैरिंगटनगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय पाराताज़पुर में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के गठन अवसर पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्र की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया। जिसमे 1 अध्यक्ष, 6 बाल संसद सदस्य,2 बाल सुरक्षा सदस्य,3 बाल प्रेरक व एक अध्यापक को शामिल किया गया।इस मौके पर छात्र छात्राओं को संकट और आपदा में अन्तर, प्राकृतिक और मानव जनित आपदा के बारे में विस्तार से बताया गया। विषय विशेषज्ञ अध्यापक श्री मल्होत्रा के निर्देशन में ग्रामीण इलाके में लगी आग को बुझाने का मॉक ड्रिल भी बच्चों द्वारा किया गया।इस मौके पर सत्यप्रकाश, मो इरशाद, देवमणि, बिन्दु और अनंतराम भी मौजूद रहे।
परिषदीय स्कूलों के बच्चे सीख रहे आपदा प्रबंधन
19
previous post