विश्व जल दिवस पर ‘‘कैच द रेन’’ के अंतर्गत हुई पोस्टर प्रतियोगिता
अयोध्या। विश्व जल दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय पाराताज़पुर, हैरिंगटनगंज में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा “ कैच द रेन “ के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 20 बच्चों ने वर्षा जल संरक्षण पर विविध रंगों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संयोजक अनूप मल्होत्रा ने सभी को इस विशेष दिवस पर बधाई दी तथा साथ ही कहा कि जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। हर जन ऐसा करे तो जल समस्या का निदान निश्चित है। सैकड़ों साल पहले ही रहीम दास जी ने कहा था कि रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे,मोती मानस चून। बच्चों को सम्बोधित करते हुए संकुल शिक्षक विद्यासागर ने कहा कि हर युग मे पानी का महत्वपूर्ण स्थान रहा है, यदि उचित प्रकार से वर्षा जल का संचयन किया जाए तो काफी हद तक पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है । इस मौके पर सत्यप्रकाश,सुषमा तिवारी, देवमणि, अवधेश, बिन्दु,रामदेव,अनंत राम आदि मौजूद रहे। आगामी सप्ताह में प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को केन्द्र के जिला युवा समन्वयक विकाश सिंह समारोह पूर्वक प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।