अयोध्या । प्रत्येक बच्चे में अनूठी प्रतिभा होती है। बच्चों को यदि प्रशिक्षण उचित ढंग से दिया जाए तो उनकी प्रतिभा में अवश्य निखार आ सकता है, जरूरत केवल उनको सही ढंग से सिखाने की है। उक्त विचार हैरिंगटनगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराताजपुर में वोकेशनल एवं हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर न्याय पंचायत समन्वयक विद्यासागर मिश्र ने व्यक्त किए।
सामाजिक संस्था सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशनल फाउंडेशन ( सपना फाउंडेशन) द्वारा परिषदीय बच्चों की कलाकौशल में वृद्धि के लिये हस्तकला प्रशिक्षण के लिए आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध वोकेशनल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह ने बच्चों को हस्तकला के गुर सिखाए । बच्चों को फ्लावर मेकिंग,विभिन्न उपयोगी बॉक्स, कैंडल मेकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के छात्र प्रिंस,विजय,उमेश, मंगल, शिवम, श्रीराम, समरजीत, शुभम, माधुरी, प्रज्ञा, अंतिमा,सौम्या, पिंकी वर्षा, शिवानी आदि ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सत्य प्रकाश,अनूप मल्होत्रा,सुषमा तिवारी, मोहम्मद इरशाद,बिन्दू, देवमणि तिवारी,अवधेश एवं वंदना आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur पूर्व माध्यमिक विद्यालय बच्चों ने सीखे हस्तकला के गुर सपना फाउंडेशन हैंडीक्राफ्ट कार्यशाला हैरिंगटनगंज
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …