बाल दिवस पर मेला व प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने दिया संदेश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला कुमारगंज के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने सोमवार को बाल मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया, छात्र छत्राओं ने मिलकर 28 स्टाल लगाए जिसमें फल, चाट, चाऊमीन, गोलगप्पे, बर्गर, पकोड़े, समोसे ,पापकार्न, चाय, जिलेबी एवं भेलपुरी आदि के स्टाल लगे, जिसमें आस्था ग्रुप में चाय पकौड़ी, वर्तिका ने सैंडविच, मुस्कान ने गुजराती कुल्फी ,प्राची मिश्रा ने चाट की कटोरी,सेजल ने चाऊमीन, आशीष मौर्य ने पापकार्न, आदित्य ने स्पेशल फ्रूट चाट, आयुष ने जिलेबी, मयंकेश्वर ने बर्गर, यश प्रताप सिंह ने गोलगप्पे के स्टाल लगाए, बच्चों ने खूब जमकर खरीदारी की,

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश कुमार मिश्र ने स्टालों का निरीक्षण करते हुए सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उत्कृष्ट स्टालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ,मंगल प्रसाद ,अंकित वर्मा, सुरेंद्र सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह सहित सभी शिक्षकों ने स्टालों पर खरीदारी की और छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

वहीं दूसरी ओर एन डी डीएवी पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम के साथ बाल दिवस मनाया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में स्थित एन डी, डी ए वी पब्लिक स्कूल में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से बाल दिवस मनाया गया विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा कुमारी ने पंडित नेहरू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ,तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही आपके समाज तथा राष्ट्र का विकास संभव है, उन्होंने कहा कि हमें विषम परिस्थितियों में भी हताश नहीं होना चाहिए, विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा बाल दिवस के अवसर पर गीत प्रस्तुत किया गया, तथा शिक्षकों द्वारा शिक्षा के महत्व पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya