ग्रामीण परिवेश के बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने की पहल

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24 वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने उद्बोधन में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय में भ्रमण कराने की बात कही थी। इससे ग्रामीण परिवेश के बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों से परिसर में संचालित शैक्षिक गतिविधियों एवं परिसर में स्थापित महामना मदन मोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय, लैब, पार्क का भ्रमण कराने के लिए निर्देशित किया। इस पहल को विश्वविद्यालय परिसर शक्ति चेतना विद्यालय ऐमीआलापुर रसूलाबाद के बच्चों ने परिसर के साथ विभागों का भम्रण किया। उत्साहित छात्र-छात्राओं ने डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क, सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क, महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाकर अपने अलग-अलग भावों को प्रकट कर कहा कि मुक्षे तो अब यही पढ़ना है। उत्सुकता से भरे गा्रमीण बच्चों के दल ने विभाग के स्मार्ट क्लास रूम, लैब को देख भाव-विभोर हो रहे थे। परिसर में पेड़ एवं हरियाली को देखकर बच्चों ने आनन्द लिया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने परिसर की दीवार बने भित्ति चित्र एवं प्रौढ़ सतत प्रसार शिक्षा विभाग में फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित कला-कृतियों एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं को देखकर काफी प्रभावित हुए। भ्रमण के दौरान पुरातन छात्र-सभा के अध्यक्ष एवं कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रौढ़ सतत प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार, सहायक निदेशक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, शालिनी पाण्डेय, श्रिया श्रीवास्तव, शक्ति चेतना विद्यालय के प्रबंधक राजेश चौबे, प्राचार्य आर0पी0 सिंह, गंगा हॉस्पिटल के एस0के0 मिश्र, शिक्षकों में गीता पाठक, निशा यादव, अशोक पाल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।