विस्टन ज्योति स्कूल नैयर कालोनी में भी बच्चों में होली का उत्साह सिर चढ़कर बोला

अयोध्या। होली पर्व के अवकाश के पूर्व स्कूली बच्चों ने रंग गुलाल से जमकर होली खेला और एक दूसरे को बधाई दिया। चूंकि रविवार से चार दिनों तक स्कूलों में होली का अवकाश रहेगा इसलिए छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालयों में होली का पर्व मनाया। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया व एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। विस्टन ज्योति स्कूल नैयर कालोनी में भी बच्चों में होली का उत्साह सिर चढ़कर बोला। उसरू स्थित गुरुनानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज मैं कक्षा नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के बच्चों ने छुट्टी के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाया और जमकर मस्ती की गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह वीसी ने कहा कि होली का पर्व अवध में होली गीतों की भी समृद्ध परंपरा है साथ ही यहां पर्व सभी को एक दूसरे से मिलकर साथ लाने का काम करता है इसी के साथ सभी को उन्होंने होली की बधाई दी इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आदित्य प्रताप मल, अखंड सिंह नीरज श्रीवास्तव आरके मिश्रा वंदना द्विवेदी छवि सुप्रिया किरण मंजू खरे पूनम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
इसी तरह शिक्षा क्षेत्र रुदौली के विभिन्न विद्यालयों में होली की छुट्टियां शुरू होने से पहले बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इसी क्रम में क्षेत्र के सीबीएसई विद्यालय एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में बच्चों ने फूलो की होली खेली।रंग बरसे,लेटस प्ले होली,रंगों से रंग आदि विभिन्न गानों पर बच्चो ने मन मोहक प्रस्तुति दी।इस दौरान बच्चे राधे कृष्ण के परिधान में नजर आए।स्कूल के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने बताया कि फूलो से बच्चों ने होली खेली।होली खेलने के पीछे का उद्देश्य एक तो होली के रंग से सरोबार करना था,दूसरा इन्हें कोरोना के डर से दूर करना था।बच्चो ने इस दौरान फूलो की होली का खूब आनंद लिया। प्रबंधक अनिल पाठक ने सभी होली की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की साथ ही स्टाफ व बच्चों में गुजिया का भी वितरण कराया।इस दौरान उपप्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी,आदित्य शर्मा,कृष्ण तिवारी,रंजीत शर्मा,शाश्वत त्रिपाठी, ताहींन तरन्नुम,अजु तिवारी,दीपमाला गुप्ता,छाया सिंह,मुकेश भार्गव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।