अयोध्या। शिक्षालय में संचालित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ नन्हें मुन्नों की प्रज्ञोद्भूत ऊर्जातरंगों की नई दिशा देने तथा विभिन्न कोशलों के विकास हेतु शनिवार को फैजाबाद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध दार्शनिक अरस्तू ने ’परिवार’ को ’प्रथम पाठशाला’ का स्थान दिया था। संगोष्ठी का प्रमुख विषय परिवार रहा। जिसमें छात्रों ने परिवार के सदस्यों का रूप धारण कर अपने अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्श्ान किया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका हुमा किदवई, श्रीमती शाहीन जहान, श्वेता मिश्रा एवं शिक्षिका जया सिंह के निर्देशन में किया गया। बच्चों ने लयबद्ध हिंदी और अंग्रेजी की कविताओ का वाचन किया। तत्पश्चात नर्सरी और एल0के0जी0 के छात्रों ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन कर सबको आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में एल0के0जी0 के छात्र आयत फातिमा, इशान्या श्रीवास्तव तथा देव पांडे को, नर्सरी की आराध्या शर्मा, सयैद आतिफ अहमद, अजान आलम तथा यू0के0जी0 के इकबाल अहमद सिद्दकी, अशद खान, शताक्षी, वहीं कक्षा प्रथम के मयंक शुक्ला, आरोही वर्मा व शुभांगी शुक्ला को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से प्रभावशाली कविता वाचन के लिए प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमर मुस्तफा, प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सुधाकर दूबे तथा संयोजिका श्रीमती सदफ इकबाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
4