सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
अयोध्या। शहर के उसरु स्थित गुरु नानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को ग्रैंडे फेट का भव्य आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ सजे हुए स्टॉलों पर विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्र आयुश सिंह क्लास फर्स्ट अव्वल रहे ।मेले को सुरुचिपूर्ण सजावट दुकानों की भव्यता विभिन्न प्रकार के सुस्वाद व्यंजनों जैसे चाट, बर्गर रसगुल्ला, भेलपुरी, आइसक्रीम, समोसा, बाटी-चोखा, डोसा ,कॉफी, चौमिन, चिली-पनीर,पावभाजी चटपटा चना ढोकला, मसालेदार आलू ,मैगी आदि के स्टालों व विभिन्न मनोरंजक खेलों जंपिंग जैक, क्राफ्ट स्टार, कार रेस, द वॉटर कैन द केन आदि की सुंदरता देखते ही बनती थी सभी स्टॉल्स को बच्चों और अध्यापकों के सहयोग से संचालित और आयोजित किया गया बच्चों ने अपने-अपने स्टॉल्स को आकर्षक ढंग से सजाया मेले में बच्चों और अभिभावकों के मनोरंजन के लिए स्टॉलों के अलावा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। ड्राइंग कंपटीशन, क्वीज प्रतियोगिता साक्षी कक्षा 12वी की, फैंसी ड्रेस डांस कंपटीशन में आयुश सिंह कक्षा एक,फ्रॉग रेस में श्लोक,बोरी रेस में शिवांगी एलकेजी, कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए इससे पूर्व ग्रैंड फेट का शुभारंभ गुरुनानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह वीसी व सचिव प्रतिपाल सिंह पाली द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया सीईओ अमनदीप सिंह वीसी ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एक आनंदमई माहौल बनता है जो उन्हें भविष्य में और आगे ले जाता है इस दौरान सीईओ अमनदीप सिंह वीसी , सचिव प्रतिपाल सिंह पाली ने अभिभावकों को भी सम्मानित किया इस मौके पर गुरुनानक एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह छाबड़ा, प्राचार्य गौरव सिंह, प्रधानाचार्य आदित्य प्रताप मल,शिक्षक पूनम त्रिपाठी,घ्पूनम तिवारी,रेनू,संध्या,निखर,रमेश,अखंड,संदीप,राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।