सोहावल-फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र के रसूलपुर सकरावल गांव के पास ननिहाल में आये 6 वर्षीय बालक की बुधवार की शाम नहर में डूब कर मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार हसनान पुत्र शमशाद निवासी चिर्रा मुहम्मदपुर अपने ननिहाल रसूलपुर सकरावल में आया था। यहां घूमते घूमते नहर पर चला गया । नहर के किनारे पानी के पास पहुंचा। जिसका पैर फिसल जाने से पानी मे चला गया और डूब गया। डूबने की खबर मिलते ही लोग उसे ढूढने का प्रयास करने लगे। लेकिन शव बरामद नही हो सका।गुरुवार को दोपहर बाद नहर बन्द होने के बाद कुछ दूरी पर शव बरामद हुआ।पूछे जाने पर एस एस आई जमुना प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि परिवारीजन पी एम कराने को नही तैयार हुये तो शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को शौप दिया गया।
Check Also
महामना की 163वीं जयंती पर हिंदू महासभा ने किया नमन
-हिंदी भाषा के उत्थान के लिए महामाना ने किया था ऐतिहासिक कार्य अयोध्या। हिंदू महासभा …