फैजाबाद। शासन व सरकार के रवैए और सरकारी अस्पतालों में सभी दवाओं की उपलब्धता को दावों के बावजूद डाक्टर बाहर से दवा लेने की पर्ची लिखने से बाज नहीं आ रहे है। यही नहीं एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और पैथॉलाजी टेस्ट भी बाहर से करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित मरीज ने इसकी लिखित शिकायत जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हरिओम श्रीवास्तव से किया है। पीड़ित के तीमारदार किताबा देवी निषाद पत्नी हृदयराम निषाद निवासी ग्राम
बैतीकला थाना हैदरगंज ने सीएमएस से शिकायत किया है कि वह जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक डा. सत्येन्द्र सिंह के पास इलाज के लिए गई। डाक्टर ने उसे बाहर से दवा खरीदने की पर्ची लिखी जो मेडिकल स्टोर पर रूपया 1056 में मिली। यही नहीं उन्होंने बाहर से अल्ट्रासाउण्ड कराकर लगाने को भी कहा। इस शिकायत पर प्रमुख चकित्सा अधीक्षक डा. हरिओम श्रीवास्तव ने प्रकरण की जांच करा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन मरीज को दिया है।
चिकित्सा अधीक्षक ने बाहर से दवा की लिखी पर्ची, शिकायत
17