–परिक्रमा मेला व पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायज़ा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जे.पी. सिंह अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला विराजमान के दर्शन-पूजन किए। दर्शन के उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “अयोध्या एक पवित्र नगरी है, भगवान श्रीराम का दर्शन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
प्रमुख सचिव ने आगामी परिक्रमा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा और स्वच्छता जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
दौरे के दौरान प्रमुख सचिव होटल आरपीएस के प्रबंध निदेशक रामबक्श सिंह गर्गवंशी को बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर राज कपूर सिंह गर्गवंशी सहित होटल प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसी क्रम में दर्शन नगर स्थित कुशमाहा में होटल आरपीएस परिसर में इन दिनों सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा व्यास जगद्गुरु श्री राघवाचार्य जी महाराज द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो 28 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। कथा में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मौके पर सदानंद सिंह, विनय सिंह, आनंद प्रताप सिंह (विक्की) आदि मौजूद रहे।