-गन्ने की खोई से बने कागज व टेबलवेयर यूनिट में उत्पादों को देखा
अयोध्या। सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रविवार को यश पैका लिमिटेड के प्रांगण में पहुंचे जहां मिल प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत। मिल प्रांगण में भ्रमण के दौरान चर्चा में बने यश पैका के गन्ने की खोई से बने कागज और टेबलवेयर यूनिट में उत्पादों को बनाने की विधि एवं प्रक्रिया को समझा एवं बनते देखा। मिल के गन्ने कि खोई से बने उत्पादों की सराहना की एवं कर्मचारियों के जूनून की प्रशंशा करते हुए उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से इन उत्पादों के निर्यात हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस भ्रमण के दौरान मण्डलयुक्त नवदीप रिनवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा एवं कंपनी के लाइज़न हेड गौतम घोष, ऑपरेशन हेड नरेंद्र अग्रवाल, कमर्शियल हेड मनोज मौर्या, एच आर हेड नवीना जॉन समेत अन्य वरिष्ठ मिल प्रबंधन मौजूद रहा।