-1334 मरीजों की जांच कर दी गयी निःशुल्क दवाएं
अयोध्या। कोरोना काल के बाद जनपद के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जांच, परामर्श व निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी 34 सीएचसी व पीएचसी पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ ने इलाज व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों की सेवा की। स्वास्थ्य मेले में जहां 119 डॉक्टर लगाए गए थे वहीं 331 पैरामेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती की गई थी।
इस दौरान सभी स्वास्थ केंद्रों पर 646 पुरुष मरीज औऱ 688 महिला मरीजों के स्वास्थ्य का जांच किया गया। मेले में 267 बच्चों का भी चेकअप किया गया। इस दौरान 27 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मेले में लगाए गए। हेल्प डेस्क पर 602 मरीजों की स्क्रीन की गई। 342 कोविड टेस्ट हुए जिसमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले। 18 लोग आंख की बीमारी से पीड़ित मिले जबकि लिवर के मरीज 28 और बुखार से पीड़ित 70 मरीज चिन्हित किए गए। जांच में सांस के मरीज 70 तो पेट के 143 मरीज व सुगर के 48 मरीजों की जांच व दवाएं दी गईं।
इसी प्रकार चर्म रोग के 132 तो टीबी से पीड़ित 07 मरीज मिले। जिन्हें उपचार व परामर्श दिया गया। एनीमिया के 20, उच्च रक्तचाप के 25, कुपोषित 08 मरीज के अलावा 75 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इस दौरान गम्भीर 39 मरीजों को रेफर किया गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले के दौरान मलेरिया जांच 43 की हुई लेकिन कोई भी पॉजिटिव मरीज नही मिला।