खड़भड़िया में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडभड़िया में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस आरोग्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य अधिकारी खड़भड़िया डा. जावेद उमर के द्वारा आयोजित किया गया। इसमें हैरिंग्टनगंज स्वास्थ्य केंद्र के डा. हरजीत सिंह और डा. नेहा श्रीवास्तव ने भी प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में ओपीडी सुचारू रूप से संचालित की गई, जांच की व्यवस्था और दवा वितरण किया गया। मेले में मुख्य रूप से टीबी, मलेरिया, डेंगू ,दिमागी बुखार, कालाजार ,फाइलेरिया और कुष्ठ रोगों से संबंधित जानकारी आवश्यक जांच उपचार की सुविधा उपलब्ध रही। विशेष रुप से संचारी रोग कोरोना वायरस के बारे में उपलब्ध जनमानस को जानकारी दी गई और बताया गया कि इस से कैसे बचाव संभव है। स्वास्थ्य पोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती माताओं को धात्री माता को और किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य और पोषण तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। जिनका इलाज यहां पर संभव नहीं है उन्हें विशेष जांच हेतु जिला चिकित्सालय संदर्भित किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में जनमानस की सहभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डीबी सिंह, गंगोत्री प्रसाद ,राकेश वर्मा आदि विभागीय लोगों की भी सहभागिता रही। इस मौके पर सीडीपीओ विवेक शाही भी उपलब्ध रहे इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सुपरवाइजर, आशा बहू भी आरोग्य मेले में उपस्थित रही।

इसे भी पढ़े  विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya