गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शारदा देवी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मांडवी के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में भारी भीड़ मौजूद रही। इस दौरान शारदा देवी जायसवाल ने लोगों को लोगो को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को बताते हुए अधिक से अधिक वोट देने की अपील किया।
एक संक्षिप्त मुलाकात में पार्टी प्रत्याशी शारदा देवी जायसवाल और उनके पति वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वरदास जायसवाल ने कहाकि गोसाईगंज की जनता विगत कई चुनाव में सपा बसपा व भाजपा को वोट दे चुकी है। मौजूदा भाजपा शासन में जिस तरह की महंगाई, आवारा जानवर,व बेरोजगारी का माहौल है उसके जनता तंग आ चुकी है और कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। हमारी पार्टी आने वाले समय में किसानों का पूरा कर्जा माफ, 25 सौ रुपये कुंटल में गेहूं धान, 400रुपये कुंतल गन्ना, बिजली बिल हाफ, कोरोनाकाल का बिजली के बिल का बकाया माफ किया जाएगा,
कोरोनाकाल मे आर्थिक मार के पीड़ित परिवार को 25000 की आर्थिक मदद,सरकारी रोजगार, संविदा कर्मियों और ठेका कर्मियों का नियमितीकरण,10 लाख तक के इलाज का खर्चा मुफ्त,छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी, साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, 1000 रुपये महीने वृद्धा/विधवा पेंशन के साथ के साथ प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खोलने का काम करेगी। हम लोगों के अपील करते हैं अधिक से अधिक मत देकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाएं। उक्त अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अहमद कुरैशी,मनोज जायसवाल,अजीत वर्मा,दयाशंकर तिवारी,शकील रहमानी,रामकेवल वर्मा,मुल्ला राइन,हृदय नारायण मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।