-ग्राम पंचायत खिहारन में गोष्ठी का हुआ आयोजन
अयोध्या। मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन में कैंप लगाकर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लोगों के घरों के पेयजल की जांच की गई।आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबाना आज़मी के विशेष सहयोग से आयोजित कैंप में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कोऑर्डिनेटर विशाल यादव ने जल जनित बीमारियों से जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छ पेयजल के लिए आवश्यक है कि शौचालय के सोखते को नल से 10 मीटर की दूरी पर बनवाया जाए और सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।
प्रशिक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए 500 से कम टीडीएस का पानी होना चाहिए तथा शुद्ध जल के लिए नल की बोरिंग कम से कम 100 फीट से ज्यादा होनी चाहिए।कैंप में पानी की गुणवत्ता जांच रहे रही पूनम भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन दर्जन से अधिक लोगों के घरों के जल के नमूने की जांच की गई जिसमें क्लोराइड, फ्लोराइड,आयरन,नाइट्रेट व अन्य खनिजों की जांच की गई।अधिकांश लोगों के घरों का टीडीएस 500 से 700 के बीच में आया है सर्वाधिक टीडीएस अब्दुल बारी अंसारी 785,कमाल अहमद 663 तथा न्यूनतम चंद्रपाल मौर्य के यहां 268 के घर का पाया गया।
कैंप में आंगनवाड़ी कार्यकत्री शबाना आजमी,ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,रोजगार सेवक गोविंद पाल,रवि यादव,दीपक गौड़ आदि ने विशेष सहयोग किया।कैंप में ग्रामीण अंगद मौर्या,राम सवारे, बाबूराम मौर्य,मोहम्मद कामिल,राजेंद्र शर्मा,वकार अहमद, सत्यम विश्वकर्मा,इरफान खान,इसरार अहमद, मनोज विश्वकर्मा,सभाराज मौर्य,असद अंसारी,शिवम विश्वकर्मा,मोहम्मद एहसान,मो अशरफ,बालकराम मौर्य, तिलकराम मौर्य, रवि विश्वकर्मा, गुफरान अंसारी,धर्मेंद्र मौर्य समेत दर्जनों घरों मे पेयजल की गुणवत्ता जांची गई।