– चिकित्सा अधीक्षक ने विद्युत समस्या से कराया अवगत
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाभासेमर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने यहां विद्युत समस्या के विषय में जानकारी दी। जिसके बाद सांसद लल्लू सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके इसका निराकरण करने का निर्देश दिया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दूसरी लहर प्रभाव को देखते हुए इस पर काबू प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं था। सरकार के अथक प्रयासों की बदौलत इसके उपर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया। यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गयी। आक्सीजन की किल्लत को काफी कम समय में दूर कर लिया गया। प्रदेश में वैक्सीनेशन को काफी प्रभावी व प्लान्ड तरीके से चलाया जा रहा है। सभी का वैक्सीनेशन हो यह हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ में गांव गांव में कोविड को लेकर जांच की जा रही है।
कोविड संदिग्ध को मेडिसिन किट दी जा रही है। भाजपा नेता बाबूराम यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों व टीका लगाने आये लोगो से उनकी दिक्कतों के विषय में जानकारी हासिल की। मास्क पहनने व दो गज की दूरी के सिद्धान्त को अपनाने के प्रति लोगो को जागरुक भी किया। इस अवसर पर श्याम सिंह महंत मौजूद रहे।