सोहावल। चौधरी चरण सिंह भारत के इकलौते ऐसे किसान नेता हुए जिन्होंने गांव गरीब किसान की आवाज सदन से लेकर सड़क तक उठाई और गांव किसान की तरक्की के लिए तमाम कानून बनाएं उक्त विचार आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने रौनाही पंप कैनाल सोहावल जिला अयोध्या में चौधरी चरण सिंह की 35वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए व्यक्त किया।
सुडडू मिश्रा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह के पोते रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए गांव गरीब नौजवान किसान की आवाज को पूरे देश में उठा रहे हैं और उन्हीं की राजनीतिक विरासत को आगे ले जा रहे हैंस हम लोगों का मानना है कि जब तक गांव का किसान का गरीब का विकास नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं जा सकता है
आज जरूरत गांव को मजबूत करने की है जिसके लिए रालोद लगातार संघर्षरत है। माल्यार्पण और पुण्यतिथि मनाने के कार्यक्रम में रंजन मिश्रा दीनानाथ तिवारी महेश कनौजिया राजेश तिवारी बंशीधर शर्मा अमर नाथ पांडे कुल भूषण मिश्रा गौतम तिवारी लल्ला पाण्डेय श्याम सुंदर यादव सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।
किसानों के सच्चे हमदर्द थे चौधरी चरण सिंह : गब्बर
सोहावल-अयोध्या। किसानों के सच्चे हमदर्द थे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह उक्त उद्गार आज सोहावल स्थित चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल पर चौधरी चरण सिंह जी की 35 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए करते हुए बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने व्यक्त किया।
हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी कम समय में किसानों के हित में जो निर्णय लिए हैं वह कभी भुलाई नहीं जा सकते। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा कुमार पटेल, एशात खान, विधान सभा उपाध्यक्ष सलीम खान, मोहम्मद शोएब खान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर भारती, अशोक पासी, आमिर खान, राम विलास वर्मा, पूर्व प्रधान विरेन्द्र यादव, दयानन्द पासी, जावेद खान, अनवर अली, मुशीर खान, भोलू भाई, नईम खान, इमरान अहमद, मोहम्मद शेरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।