अयोध्या। भारत के सातवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी चरण सिंह घाट अयोध्या मे किसानों के मसीह चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व हवन कर श्रद्धांजलि दी ।
राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने चैधरीचरण सिंह द्वारा किसान हित मे किये गये कार्य को याद करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की पहचान किसान नेता के रूप मे होती थी । उन्होंने कानून बना कर किसान, मजदूरों को अधिकार दिलाने का काम किया था । चैधरी साहब की ही देन है की किसानों, मजदूरों को बैक से कम ब्याज पर कृषि लोन मिलना शुरू हुआ था किसान की पहचान चैधरी चरण सिंह जी की देन है। आज के नेताओं का गाँव गरीब किसान से कोई लेना देना नहीं है कृषि की घोर उपेक्षा का परिणाम है कि किसान खेती के प्रति उदासीन होता जा रहा है ।भारत जैसे कृषि प्रधान देश की अर्थव्यवस्था खेती पर आधारित है जब तक खेती को बढावा नहीं मिलेगा विकास दर का बढना असंभव है । जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी एवं युवा जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा की जब तक किसान आपने को किसान मान कर वोट नहीं करेगा तब तक किसानों का भला होने वाला नहीं है ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, राजेश तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ शान्ति देबी, युवा जिला उपाध्यक्ष अमित पान्डेय, छात्र रालोद मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बब्लू यादव, ब्लाक अध्यक्ष मसौधा देबी सरन वर्मा, सोनू यादव, शम्भूनाथ वर्मा, करिया राम वर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad rld चौधरी चरण सिंह की मनायी 32वीं पुण्यतिथि
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …