-हर ब्लाक में प्रचार प्रसार के लिए चलेंगे 3- 3 सारथी वाहन
अयोध्या। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसके तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण से सीएमओ डॉ. अजय राजा ने दो सारथी वाहन को चार दिनों के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार प्रसार के लिये हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इसके अलावा हर ब्लाक को प्रचार प्रसार के लिए 3-3 सारथी वाहन दिये गए हैं । परिवार नियोजन की इस बार की थीम – ’’अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखायेंगे अपनी भागीदारी’’ थीम के साथ मनाया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि वाहन हर ब्लाक के गांवों में घूम घूम कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने , सीमित और छोटे परिवार का सन्देश देने और दो बच्चो के बीच में 5 साल का अन्तर रखो का सन्देश देगी और वहां के लोगो को जागरूक करने का काम करेगा साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के प्रयोग के लिये प्रेरित करेगा द्य परिवार नियोजन के विषय में विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगो को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन कारगर साबित होगा इस वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता परिवार नियोजन के साधनों महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दिए जाने वाले धनराशि के बारे में जानकारी दी जायेगी
उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों मे चलाया जा रहा है । 21 से 27 में एएनएम, आशा कार्यकर्ता ग्रह भ्रमण कर पुरुष वर्ग को दम्पतियों को परिवार नियोजन साधनों व पुरुषों को नसबंदी के बारे में जागरूक कर उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी, उनका नाम दर्ज करेंगी । जो नसबंदी के इच्छुक है। दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी चरण आयोजित होगा। इस दौरान चिन्हित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले योग्य दंपति को इच्छित गर्भ निरोधक साधन व सेवा उपलब्ध करायेगी।
समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन पर एक परामर्शदाता भी लगाया गया है। साथ ही मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है ।
सारथी वाहन के द्वारा जनपद सहित सभी 11 ब्लाकों पूराबाजार, मयाबाज़ार, तारुन,खंडासा, मिल्कीपुर, मवई, रुदौली, बीकापुर मसौधा, हरिंगटनगंज ,सोहावल एवं नगरीय क्षेत्रों में किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल , डीसीपीएम अमित कुमार, जिला परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर रामेश्वर त्रिपाठी, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ यदुवीर सिंह ,डीईआईसी मैंनेजर डॉ हम्माद और स्वास्थ्य कर्मचारी उपास्थित रहे ।