तसहीनपुर रामलीला का हुआ समापन
सोहावल । क्षेत्र के तहसीनपुर की रामलीला का समापन हो गया। मंच से अयोध्या के महंत ने जय श्रीराम के नारों के बीच फैसले की घड़ी पर लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील किया। इस बात पर बल दिया कि भगवान राम के चरित्र ने हीं उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम बनाया है।
ग्रामीणों के आग्रह पर रामलीला के समापन पर पहुंचे अयोध्या के दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास व राजेंद्र दास ने अपने उद्बोधन में आने वाले राम मंदिर मुद्दे से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि हर हाल में अमन चैन कायम रहे।यही हमारा परम कर्तव्य है। जय श्री राम के नारों से मंच को गुंजायमान कर संतों ने फैसले की घड़ी पर अमन और शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि राम का चरित्र ही समाज के लिए पथ प्रदर्शक है।इसने ही भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाया है। चरित्र से भटके होने के कारण ही रावण को पापी माना गया। इस अवसर पर महंत के साथ इनके शिष्य राजेंद्र दास ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बनाए गये भजन को सुनाया जिससे पूरा वातावरण राम मय दिखाई पड़ने लगा। मौजूद लोगों में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी नकुल पाण्डेय,गौरव मिश्र,शिवाकांत तिवारी,सोनू सोनी,जगन्नाथ,रन बहादुर यादव,लालजी सोनी आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।