-आजाद समाज पार्टी का मिल्कीपुर के पांच नंबर मैदान हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
मिल्कीपुर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया उन्होंने अपने उद्बोधन का शुभारंभ स्वर्गीय मित्रसेन यादव को नमन के साथ किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में देश की जनता की ताकत होती है, हमने लंबे समय से सभी के दरवाजे खटखटाएं लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी। आप सभी बहुजनों को अपनी ताकत को पहचानना होगा। बाबा साहब का सपना तभी साकार होगा, जब उनके द्वारा लिखित संबिधान लागू होगा।
सरकार ने शिक्षा का बजट कम कर दिया, जबकि शिक्षा जरूरी है। केंद्र सरकार नहीं चाहती कि गरीब जनता पढ़े। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं। गरीब लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते हैं। क्योंकि देश के 80 करोड़ लोग 5 किलो राशन में जीवन यापन कर रहे हैं।
10 हजार रूपए महीने की भी उनकी आय नहीं है, तो आप लोग अच्छे डाक्टर से दवा नहीं करा सकते। क्योंकि उनके पास जाओगे तो कहते हैं कि टेस्ट मेरी लैब से ही कराओ तभी मानूंगा। आप लोगों की जिम्मेदारी है ऐसे लोगों को कुर्सी से हटाओ, ऐसे लोग आपको नहीं सुनने वाले नहीं हैं।
यह नौजवान उतर प्रदेश की काया बदल देंगे, सांसद और विधायक बनायेंगे। उन्होंने कहा कि मांगने से भीख मिलती है। भारत में बदलाव तब तक नहीं होगा जब तक प्रधानमंत्री से लेकर प्रधान तक का बेटा सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ेगा, तब तक अच्छी शिक्षा गरीबों को नहीं मिलेगी। जब जिलाधिकारी, नेता सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाएंगे, तभी अच्छी चिकित्सा संभव है। देश में शिक्षा समान रूप से सभी को मुफ्त मिलनी चाहिए तभी गरीब शिक्षित हो सकता है।
देश की आजादी के 75 साल हो गए हैं, अब निजी संस्थानों में भी आरक्षण होना चाहिए। प्राइवेट में भी आरक्षण मिलना चाहिए। गैस के दाम 5 सौ रूपए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की बात भी हमने उठाई हैं, क्योंकि उनकी ड्यूटी 8 घंटे तक होनी चाहिए। अब पुलिस विभाग में सुधार की जरूरत है। उन्होंने जनता से कहा कि नगीना के लोगों ने मेरी बात मानी, आप लोग भी मानिए तभी आगे जा सकोगे। परिवर्तन के लिए तैयार हो जाओ।
मिल्कीपुर उपचुनाव हम पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे
-मिल्कीपुर में उपचुनाव है, सभी लोग समय निकाल कर मेरी बात जनता तक पहुंचाओ। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव हम पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे। जब उनसे भदरसा गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे लोग पीड़िता के संपर्क में हैं और दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो। कोई निर्दोष न फंसे और यह भी कहा कि मैं बुलडोजर की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हूं। क्योंकि अपराध एक आदमी करे, उसके पूरे परिवार को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
उन्होंने संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री होते हुए आपको रोना पड़ रहा है। मैं ऐसे जगह पर होता तो अपराध करने वालों को सख्त सजा मिलती और इस मामले की कठोर जांच हो। इस मौके पर आजाद आप समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश महामंत्री डॉ आकिब अंसारी, प्रदेश संगठन मंत्री अवनीश निगम, जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू, जिला प्रभारी इस्लाम राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।