-कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के विद्यालय अब प्रातः 10 बजे से 03.30 तक होंगे संचालित
अयोध्या। जनपद में अत्यधिक ठण्ड/शीत लहरी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में समस्त बोर्ड के अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों के संचालन अवधि में परिवर्तन करने विषयक जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा प्रदान की गयी
अनुमति के क्रम में जनपद में समस्त बोर्ड से संचालित विद्यालय तत्काल प्रभाव से प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 03.00 के स्थान पर प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 03.30 बजे तक किया जायेगा। उपरोक्त के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया है कि उक्तानुसार विद्यालयों का संचालन कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।