समाजवाद के लिये जीवनभर संघर्षरत रहे चन्द्रशेखर : अशोक श्रीवास्तव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

13वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को सजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमन

अयोध्या। समाजवादी पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ समाजवादी विचारधारा को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया और समाजवादी समाज निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया वह अद्वितीय और हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चंद्रशेखर जी की 13 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज समाजवादी शक्तियां बिखराव और भटकाव के दौर से गुजर रहे हैं जबकि आज वर्तमान परिस्थिति में समाजवादी विचारधारा और चिंतन तथा समतामूलक समाजवादी समाज निर्माण की पहले से अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है उन्होंने कहा की समाजवादी शक्तियों को एकजुट होकर वर्तमान पूंजीवादी तानाशाही तथा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संवैधानिक बुनियादी लोकतांत्रिक जन अधिकारों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है यही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने चंद्रशेखर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही प्रदेश सचिव मारुति कुमार सिंह ने चंद्रशेखर जी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से भारतीय राजनीति को दशकों तक प्रभावित किया तथा लोकतंत्र और समाजवाद के लिए सदैव संघर्षरत रहे वक्ताओं ने चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके विराट व्यक्तित्व की चर्चा की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव एडवोकेट बृजमोहन सिंह जहीर हसन जितेंद्र गौड़ अब्बास , ब्रिज राजकुमार अग्रवाल सौरभ अग्रवाल पुष्कर नाथ भी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya