अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने मंगलवार को आई0ई0टी0 संस्थान के निकट नवीन परिसर में नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया। परिसर में अंटार्कटिका रिसर्च सेंटर भवन एवं स्पोर्ट्स भवन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को भवनों का निर्माण समय से सम्पन्न कराये जाने की हिदायत दी। इसी क्रम में नवीन परिसर में अगले वर्ष होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के लिए जनवरी माह तक खेल के मैदान को तैयार करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के समय इं0 आर0के0 सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्र, इं0 विनीत सिंह, डॉ0 संजीत पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
नवनिर्मित भवनों का कुलपति ने किया निरीक्षण
3