सौर ऊर्जा के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ स्मार्ट क्लास वं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा दृश्य कला विभाग के व्याख्यान कक्षों में छात्र-छात्राओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने इनवर्टर सुविधा का लोकार्पण कर सुविधा मुहैया कराई।
इस अवसर कुलपति प्रो0 दीक्षित ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के समस्त व्याख्यान कक्षों को सौर ऊर्जा के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ स्मार्ट क्लास एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे उनका शैक्षणिक उन्नयन एवं चहुमुखी विकास हो सके। दृश्य कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति की प्रेरणा से अर्थशास्त्र एवं दृश्य कला विभाग निरंतर मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है। वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इंटरनेट स्मार्ट क्लास की सुविधा के साथ साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति की भी सुविधा उपलब्ध हो गई है जिससे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष एवं उत्साह है। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में उक्त विभागों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल एवं आर्ट गैलरी का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है आने वाले समय में यह सौगात भी मिल जाएगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 मृदुला मिश्रा प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 फारुख जमाल डॉ0 प्रिया कुमारी डॉ0 सविता देवी डॉ0 अलका श्रीवास्तव डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी डॉ0 सरिता द्विवेदी डॉ0 रीमा सिंह डॉ0 विनय कुमार मिश्र डॉ0 दिनेश कुमार डॉ0 अनूप कुमार डॉ0 सुरेंद्र मिश्र एवं बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।