अयोध्या। प्रमुख एनजीओ ’साथी’ ने अयोध्या जनपद के एक हजार परिवारों को राशन सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया है। ’साथी’ संस्था डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की भी सहयोगी संस्था है. आज दो सौ परिवारों के लिए राशन राहत सामग्री को कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर हरिन्टिनगंज मिल्कीपुर के लिए रवाना किया.। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि ऐसे राशन पैकेटस की अब ज्यादा आवश्यकता है. कोरोना को पराजित करने में अभी समय लगेगा और हम सबको अपने घरों मे रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. इस अवसर पर कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, साथी संस्था के अमित कुमार सिंह, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन पांडेय उपस्थित थे. प्रत्येक चिन्हित परिवार को एक पैकेट में दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, दो किलो आलू, एक किलो टाटा नमक, एक लीटर तेल, पांच मास्क, मसाला, सोयाबीन, साबुन के साथ एक.सेनेटरी पैड दिया जा रहा है। यह राशन राहत सामग्री पांच दिन तक वितरित की जाएगी.।
Tags AvadhUniversity ayodhya Ayodhya and Faizabad राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर कुलपति ने किया रवाना साथी
Check Also
शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक, इनको साथ साथ ले चलने की आवश्यकता : नीलेश मिश्रा
अयोध्या। द मार्डन सेजेज के तत्त्वाधान में ओपन माइक का कार्यक्रम प्रयागराज में सुपर रैंकर्स …
One Comment