चाणक्य परिषद ने मनाया 26वां स्थापना दिवस
अयोध्या। ब्राह्मणों की रक्षा के लिए चाणक्य के विचारों का अनुसरण करने और एकजुट और संस्कार वन होने से ही देश व समाज की उन्नति होगी यह उद्गार सरजू तट पर स्थित नया घाट अयोध्या पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के 26 वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त डीजी पुलिस सूर्य प्रकाश शुक्ला ने व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व मंत्री पंडित राम कुमार शुक्ला ने ब्राह्मणों को धर्म और कर्म से ब्राह्मण बनने और कर्म से दिखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि हम ऋषियों की संतान हैं हमें नशा मुक्त और मांस ना खाने का संकल्प लेना चाहिए और आदर्श ब्राह्मण ब्राह्मण बनने की आवश्यकता है। देश व प्रदेश से आए परिषद से जुड़े अतिथियों ने ब्राह्मणों को एकजुट होने और संस्कारवान बनने की सीख दिया। उदया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंडित चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने परिषद को मजबूत करने और ब्राह्मणों को एकजुटता पर जोर दिया। परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित के कृपा निधान तिवारी ने ब्राह्मणों को चाणक्य के संस्कारों के अनुसरण करने की सलाह दी और मोदी सरकार के ब्राह्मणों को दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण धारा 370 हटाने और सीएएसए नागरिकता कानून का स्वागत करते हुए मंच से समर्थन किया। अयोध्या में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनाने सहित पांच प्रस्तावों को पारित किया। सरजू तट पर उमड़ी भारी ब्राह्मणों की भीड़ ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया। कार्यक्रम को देशभर से आए अतिथि पंडित राजेंद्र त्रिपाठी, मुख्तार सिंह कौशिक, गुरु प्रसाद पांडे, श्रीनारायण झा वैदिक, डॉ. शिवकुमार मिश्र, पंडित राम अभिलाष पांडे के सफल संचालन में लखन धर त्रिपाठी राम भरत पांडे राजदेव पांडे डॉक्टर आर डी पांडे अरविंद शर्मा सुभाष शुक्ला रमाकांत पांडे शंभू नाथ मिश्रा शीतला पाठक देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ सल्ले राधेश्याम पांडे दिवाकर पांडे बाबूराम द्विवेदी कृष्ण चंद्र पांडे अशोक पांडे डॉक्टर दिनेश तिवारी अरुणोदय तिवारी सिद्धेश्वरी तिवारी राकेश तिवारी राम भरत रिंकू पांडे ओमप्रकाश पांडे उर्फ रज्जू बिंदेश्वरी तिवारी आलोक मिश्रा राम चरित्र पांडे परमानंद पाठक डॉ राम तेज पांडे चंद्रशेखर पांडे जगजीवन चतुर्वेदी कमलाकर चौबे गीता मिश्रा अमर नाथ पांडे द्वारिका प्रसाद पांडे शिवपूजन पांडे करुणानिधान तिवारी श्रीकांत पाठक गोपाल हर्षित भानु प्रताप उपाध्याय हरिशंकर तिवारी एवं दुर्गा प्रसाद आफत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।