सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के निवासी और चाणक्य परिषद के दो पदाधिकारी रविवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। सोहावल के पिलखावां निवासी माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रहे राम अभिलाष पाण्डेय व अधिवक्ता लखन धर त्रिपाठी निवासी पूरे देवी तिवारी लहरापुर चाणक्य परिषद की बैठक में स्कूटी से दर्शन नगर जा रहे थे। गद्दोपुर के निकट पीछे से आ रहे किसी वाहन ने इन्हें टक्कर मार दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें इलाज के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां हालत खतरे से बाहर और कोरोना वायरस के खतरे की आशंका के चलते घर वापस भेज दिया गया। पूछे जाने पर शिक्षक नेता के पुत्र अनिल कुमार फौजी ने बताया कि परिषद के दोनों पदाधिकारियों को गम्भीर चोटें आयी हैं। इनका इलाज अब घरों पर चल रहा है।
चाणक्य परिषद के पदाधिकारी सड़क दुर्घटना में घायल
10
previous post