अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय लॉकडाउन के तृतीय चरण के दृष्टिगत शैक्षणिक गतिविधियों व कोविड-19 से बचाव के लिए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में सघन मास्क वितरण, साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग पर व्यापक अभियान चला रहे हैं। आरोग्य सेतु एप से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारियों और बचाव के लिए आम जनमानस को इस ऐप से होने वाले लाभ से परिचित भी करा रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का सशक्त माध्यम जागरूकता है। कुलपति प्रो0 दीक्षित ने कोविड-19 की चुनौतियों को एक सशक्त अवसर के रूप में बदलकर कार्य करने प्रणाली को अपनाने को कहा है। इस महामारी से विश्व स्तर पर जो सामाजिक, आर्थिक एवं औद्योगिक परिवर्तन होने जा रहा है इससे हम सभी प्रभावित होंगे। परंतु इसी चुनौती के बीच कई ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र उभर कर आएंगे जो निश्चित रूप से सफलता के नए मानकों को स्थापित करेंगे। भारत अपने सांस्कृतिक सामर्थ्य के बलबूते पूरी दुनिया में यह संदेश देने के लिए सक्षम होगा कि भारतवासी चुनौतियों को एक अवसर के रूप में बदलने के लिए तैयार है। विश्वविद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण को लेकर प्रभावी तकनीक पर मंथन कर रहा है। छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक उपाय भी किए जा रहे हैं जिससे पठन-पाठन प्रभावित न हो। कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि इस अवसर में स्वयं को सशक्त कर अपने कैरियर को एक नई दिशा दें।
चुनौतियों को अवसर के रूप में बदलना होगा : प्रो. मनोज दीक्षित
11
previous post