-इस दिवाली नगर में मिलेगी गौशाला के बने आर्गेनिक दीये : विजयलक्ष्मी जायसवाल
गोसाईगंज । जन्माष्ठमी के अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन विजयलक्ष्मी जायसवाल ने सभासदों,ईओ, कर्मचारीगण, नगरवासी व बच्चों के साथ धारूपुर स्तिथ गौ आश्रय स्थल में गौ सेवा कर उनका तिलक माल्यार्पण कर पूजन किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने आमजनता व नगरवासियों से अपील किया कि गाय को माता मानते हुए हमे इनकी सेवा करनी है।
चेयरमैन ने बताया कि दो माह बाद दीपावली है उससे पहले बाज़ार में चाइनीज़ व केमिकल के दीये का बाज़ार में विक्रय होने लगता हैं। अबकी पर चाइनीज़ दीयो का बहिष्कार कर नगर पंचायत गौशाला के गोबर व मिट्टी के मिश्रण से शुद्ध दिये स्वयं सहायता समूह के सहयोग से तैयार कराकर बाज़ार में लाए जाएँगे, जो ना केवल आर्गेनिक होंगे बल्कि विदेशी चीज़ो के निर्यात को रोकने के लिए भी कारगर होगा।
हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लोकल फॉर वोकल व आत्मनिर्भर के साथ विकसित भारत का संकल्प देख रखे है।इसमें हमारा भी कर्तव्य बनता है की किसी ना किसी रूप से इसमें अपना योगदान दें। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी जायसवाल, ईओ इंद्रभान, डॉ धर्मेंद्र, सभासद रवींद्र यादव, कालीचरण वर्मा, आरती जायसवाल, कल्लू क़ुरैशी, अवधेश स्वर्णकार, ध्रुव भोजवाल, नीलम गुप्ता, प्रतिनिधि उत्कर्ष शेखर, श्यामलाल, अजय, जगदंबा, आलोक, बजरंग चौरसिया, राजन सोनी, श्रीमती देवी, मीना गुप्ता, जैसराज, ख़ुशीराम, धीरज, अमरेन्द्र, दिव्यांश, कालिका, संतोष, जिलाजीत, रघुनाथ, रामपदार्थ सहित महिलायें, बुजुर्ग व बच्चे उपस्थित रहें।